मेरा नाम विजय कुमार है | मैं हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर के एक छोटे से गाँव कैंथला से हूँ | मेरी उम्र 22 वर्ष है | हाल ही में मैंने हिंदी में स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की है | बचपन से ही मेरी लेखन में बहुत रूचि रही है | हाल ही में मेरी एक संकलन में सह-लेखक के रूप में कुछ रचनाएँ प्रकाशित हुई है | लेखन के अलावा संगीत में भी मेरी बहुत रूचि है|