जीवन के हर पथ की मार्गदर्शक है माँ,
शिक्षाओं से जो स्वाव्यलंब बनाए वो शिक्षक है माँ।
अंतर-मन का द्वन्द हो या कोई समस्या,
आँचल में हर प्रश्न का उत्तर रखती है माँ।
आजाए जो बला बच्चे पे कोई,
भगवान से भी लड़ जाती है माँ,
दिल नाजुक हौसला बुलंद रखे, ऐसी योद्धा होती है माँ।
भगवान भी जिसके सजदे में सिर झुकाए,
ऐसी अप्रतिम ममता की मूरत होती है माँ।
By – Donzai